मकान में घुसकर पालतू कुत्ते को उठा ले गया तेंदुआ, सीसीटीवी में कैद | Leopard Attack

2022-04-29 12

himachal प्रदेश के chamba leopard मकान में घुसकर पालतू dog को उठाकर ले गया। मामला शहर के साथ लगते ओबडी मोहल्ले का बताया जा रहा है। तेंदुए के हमले का video cctv कैमरे में कैद हो गया। घर के भीतर घात लगाकर तेंदुआ एक पालतु कुत्ते को उठा ले गया। वहीं, forest department का दावा है कि forest में लगी fire के कारण अब जंगली जानवर, रेंगने वाले जीव रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं और लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।

Videos similaires